Railway Coach Factory (RCF), Kapurthala (रेलवे कोच फैक्ट्री,कपूरथला) के Railway RCF Act Apprentices Various Trade 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि आप कम से कम योग्यता में रोजगार की तलाश में है तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका हो सकता है।
क्योंकि रेलवे कोच फैक्ट्री ने आपके लिए एक बहुत ही शानदार सुनहरा रोजगार का अवसर लेकर आया है जिसके माध्यम से यदि आप 10वीं पास हैं और आईटीआई (ITI) किए हुए हैं और रोजगार की तलाश में भटक रहे हैंi तो आपके लिए रेलवे में एक शानदार भर्ती आई है।
जिसमें आपकी आईटीआई संबंधित विभिन्न पदों पर भर्ती ली जा रही हैं तो देर किस बात की हमारे साथ ही बने रहिए और बाकी आप नोटिफिकेशन जाकर चेक करिए इसमें आपको पूरे वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी दी गई है वहां से आप इस वैकेंसी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेंगे इसमें वैकेंसी क्या-क्या है,कौन-कौन से पोस्ट पर भर्तियां होंगी, कुल पद कितने हैं, पद के साथ-साथ आपको अप्लाई कैसे करेंगे, तथा आप अप्लाई करने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होनी चाहिए।अप्लाई करने की क्या क्राइटेरिया है, उम्र सीमा कितनी है ,यह सब भी जानकारियां आपको मिलेगी।
आपका इंतजार हुआ खत्म। यदि आप रेलवे में अपना करियर तलाश रहे है तो आपके लिए सुनहरा मौका है अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे ।
Railway Coach Factory (RCF), Kapurthala Vaccancy Details: रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला में कुल पदों की संख्या
Railway Coach Factory (RCF), Kapurthala (रेलवे कोच फैक्ट्री,कपूरथला) के Railway RCF Act Apprentices Various Trade 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ पद निर्धारित किए गए जिसमे कुल पदो की संख्या 550 है ,जिसमे जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न ट्रेड शामिल है फिटर ( fitter), इलेक्ट्रिशन (electrician) , वेल्डर (welder), मेकेनिस्ट (mechanist) ,पेंटर ( painter ) , कारपेंटर ( Carpenter) Ac और Ref मैकेनिक ( Mechanic) आदि पदो पर होगी भर्ती। आप अपने योग्यता के अनुसार किसी भी ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते है
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार समान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 279 पद निर्धारित किए गए है जिसमे महिला और पुरुष दोनों को शामिल किया गया है अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) के उम्मीदवारों के लिए 147 पद निर्धारित किए गए है अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए कुल 83 पद निर्धारित किए गए हैं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए कुल 41 पद निर्धारित किए गए हैं रेलवे कोच फैक्ट्री के नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है जो उपयुक्त दिए गए है।
Railway Coach Factory (RCF), Kapurthala Education Details: रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला में उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता
Railway Coach Factory (RCF), Kapurthala (रेलवे कोच फैक्ट्री,कपूरथला) के Railway RCF Act Apprentices Various Trade 2024 के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के लिए आवेदक का भारत के किसी भी बोर्ड से हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है तथा 50% अंक प्राप्त होने चाहिए । इसके साथ ही साथ ITI का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। तथा आप ITI आईटीआई सर्टिफिकेट से संबंधित ट्रेड में ही आवेदन कर सकते है।
(बेसिक जानकारी)
यदि आप आपके मार्कशीट मैं CGPA ग्रेडिंग की गई है। तो प्राप्त CGPA अंक को 9.5 से गुणा करके % ज्ञात कर सकते है। और यदि आप दिए हुए शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत आते हैं तो इस अवसर का लाभ जरूर उठा सकते हैं
Railway Coach Factory (RCF), Kapurthala Age Details: रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला के लिए आयु सीमा
Railway Coach Factory (RCF), Kapurthala (रेलवे कोच फैक्ट्री,कपूरथला) के Railway RCF Act Apprentices Various Trade 2024 के द्वारा प्राप्त नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष है जो महिला तथा पुरूष दोनों के लिए है आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष जिसमे महिला तथा पुरूष दोनों के लिए है यदि आप इस आयु सीमा में आते हैं तो आप जरूर आवेदन करें क्योंकि यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है तो एक बार आवेदन जरूर करें।
आपको रेलवे कोच फैक्ट्री (RCF) के नियमानुसार age relaxation मैं भी छूट दी जाएगी रेलवे कोच फैक्ट्री के नियम अनुसार यदि आप एससी(SC)/ एसटी(ST) वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको 5 वर्ष उम्र में रिलैक्सेशन दी जाएगी तथा यदि आप ओबीसी(OBC) से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको 3 वर्ष की रिलैक्सेशन दी जाएगी। और संपूर्ण जानकारी के लिए आप भारतीय रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहां से आपको नोटिफिकेशन में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी क्योंकि किसी भी फॉर्म को अप्लाई करने से पहले उसके बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इसके लिए संपूर्ण नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें ।
Railway Coach Factory (RCF), Kapurthala Document Details: रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला के लिए मुख्य आवश्यक दस्तावेज
- रेलवे कोच फैक्ट्री का फॉर्म आवेदन के लिए आपके हाई स्कूल की मार्कशीट भी होनी चाहिए।
- रेलवे कोच फैक्ट्री का फॉर्म आवेदन के लिए आपके पास आईटीआई का एक मार्कशीट भी होना चाहिए।
- रेलवे कोच फैक्ट्री का फॉर्म आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
- रेलवे कोच फैक्ट्री का फॉर्म आवेदन के लिए सभी डाक्यूमेंट्स jpg , jpeg आदि फॉर्मेट में होना चाहिए।
- रेलवे कोच फैक्ट्री का फॉर्म आवेदन के लिए स्कैन किए गए फोटोग्राफ की साइज 20 kb से 70 kb के मध्य होनी चाहिए।
- रेलवे कोच फैक्ट्री का फॉर्म आवेदन के लिए के साइज 20 kb से 30 kb के मध्य होनी चाहिए।
- यह भी ध्यान रहे की फोटोग्राफ में ग्लासेस या कोई प्रकार का चश्मा या कोई भी टोपी का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आप आवेदन किए गए फोटोग्राफ की दो अन्य कॉपियां पास रखेंगे।
Very nice sir awesome knowledge. It is useful information for all of us
Very nice content.and very useful full content.
Very nice post and useful
Very useful post
Very nice knowledge
Very nice content and useful content.
Nice Vaccancy.
Very nice sir awesome knowledge. It is useful information for all of us
Nice Content.