ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024: 10वीं तथा 12वीं पास के लिए, जल्द करें आवेदन

Integral Coach Factory(ICF,Chennai)

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024:

यदि आपको रेलवे के vacancy की तलाश में है। तो यह वेकेंसी आपके लिए हो सकता है। क्योंकि जल्द में Integral Coach Factory(ICF, Chennai) एक नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमें उन्होंने ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 की वैकेंसी निकाली। यह वैकेंसी रेलवे में इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कारगर साबित हो सकता है। तथा रेलवे में जॉब करने वाले उम्मीदवारों के लिए सपने को पूरा करने के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 vacancy 10वीं तथा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। तथा आईटीआई उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार इस फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है। 

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आवश्यक यह जान लेना आवश्यक है। कि वैकेंसी में कुल कितने पद है। या फिर उम्मीदवार के लिए आयु सीमा क्या है। या फिर उम्मीदवार के लिए क्या-क्या शैक्षिक योग्यताएं होनी चाहिए तथा उम्मीदवार के पास कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज  दस्तावेज़ होने चाहिए। इन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी  निम्न है। जिसे पढ़कर उम्मीदवार अपने फार्म का आवेदन कर सकते हैं।

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के लिए कुल पदों की संख्या

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित किए गए हैं। ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के कुल पदों की संख्या 1010 है। इसके कुल पदों को दो भागों में विभाजित किया गया है।

जिसमें पहले Trade Apprentice (Freshers) के लिए कुल पदों में से 330 पद निर्धारित की गई है।

तथा दूसरा Trade Apprentice (EX ITI) के लिए कुल पदों में से 680 पद निर्धारित की गई है।

तथा इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन करने से पहले पदों के विवरण ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 निकाले गए नोटिफिकेशन से चेक करके आवेदन करें।

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेड के नाम के आधार पर पदों को भिन्न-भिन्न वर्गों में विभाजित किया गया है। जैसे- Machinist, Painter, Fitter, Pasaa, Carpenter, Welder, Electrician, MLT Radiology, MLT Pathology तथा ट्रेडों के नाम के आधार पर बांटे गए वैकेंसी के लिए कुछ अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं जिसको आप ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन पर फॉर्म को आवेदन करने से पहले चेक कर ले। 

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यताएं

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के अनुसार कुछ शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई है। जिसमें उम्मीदवार यदि वह Trade Apprentice (Freshers) पद पर आवेदन करना चाहता है। तो उसके लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाई स्कूल की मार्कशीट तथा इंटर मीडिएट की मार्कशीट होनी चाहिए यह भी आवश्यक है। कि उसके मार्कशीट में अंक गणित और विज्ञान में 50% होना चाहिए।

तथा यदि उम्मीदवार Trade Apprentice(EX ITI) के पद पर आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाई स्कूल की मार्कशीट होनी चाहिए तथा साथ में ही आईटीआई की मार्कशीट होना अति आवश्यक है या होना चाहिए।

और अधिक शैक्षिक योग्यताओं के बारे में जानने के लिए ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के नोटिफिकेशन को चेक कर ले।

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के लिए आवश्यक आयु सीमा

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों के लिए कुछ आयु में निर्धारित की गई है। जिसमें उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए तथा जिसमें उम्मीदवार की आयु अधिक से अधिक 24 वर्ष होनी चाहिए यदि अभ्यर्थी या उम्मीदवार की की आयु ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के नोटिफिकेशन के अंतर्गत है। तो वह फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं। ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के नोटिफिकेशन के नियमों के अनुसार आयु में और अधिक छूट दी जा सकते हैं। ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार चेक कर ले।

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 का आवेदन करने से पहले जान लेना अति आवश्यक है कि आपके पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

  • उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित सभी डॉक्यूमेंट संगठित कर लें
  • उम्मीदवार के पास एक अपना आधार कार्ड होना अति आवश्यक है
  • तथा उम्मीदवार के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए
  • उम्मीदवार का सिग्नेचर दिए गए नोटिफिकेशन के मापदंड के अनुसार होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास अपने हाई स्कूल का अंक पत्र तथा इंटरमीडिएट का अंक पत्र होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास ट्रेड के आधार पर आईटीआई आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास आईडी प्रमाण के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए
  • आवेदन करते समय उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार फोटो सिग्नेचर तथा अन्य सभी डॉक्यूमेंट को दिए गए मापदंडों के भीतर ही रखें।

ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं फिर उसके बाद अभ्यर्थी या उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं।

 

11 thoughts on “ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024: 10वीं तथा 12वीं पास के लिए, जल्द करें आवेदन”

Leave a Comment

Exit mobile version