Security And Exchange Board of India SEBI (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड)
Security and Exchange Board of India (SEBI ) Assistant Manager Bharti 2024 (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) ASSISTANT MANAGER भर्ती 2024)
दोस्तों यदि आप अच्छे करियर की तलाश में हैं। और एक अच्छा सुनहरा भविष्य चाहते हैं। तो हम आपको एक ऐसे अवसर के बारे मे बताने जा रहे है जिसका अभी जल्द में ही नोटिफिकेशन जारी किया है। जो आपके लिए एक बहुत ही शानदार अवसर हो सकता है। जो कि (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) Security And Exchange Board of India (SEBI) की तरफ से है। जिसमें अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता की मांग की गई है। और आप अपने योग्यता के अनुसार इस फॉर्म को भर सकते हैं। या आवेदन कर सकते हैं। तथा अपने करियर को एक अच्छा दिशा दे सकते हैं। क्योंकि हम में बहुत से युवाओं का सपना रहता है। (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) Security And Exchange Board of India SEBI में जॉब करना तो यह अवसर आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है।
SEBI Grade A (Assistant Manger) Bharti 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए हम आपको संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे चाहे वह पदों की संख्या से संबंधित हो या कौन-कौन से पद पर भर्तियां ली जाएगी, उसमें योग्यता की क्या आवश्यकता होगी, कौन-कौन से लोग इसके योग्य होंगे, आयु सीमा के बारे में हो या आवेदन कैसे करना है,क्या-क्या दस्तावेज जरूरी है,किस प्रकार के दस्तावेज लगेंगे, क्या-क्या करना क्या नहीं करना, इन सब के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
SEBI Grade A Assistant Manager Bharti 2024 पदो का विवरण (Vacancy Details)
SEBI Grade A (Assistant Manger) Bharti 2024 के जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 97 पदो पर भर्तियां ली जाएगी।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI) SEBI Grade A (Assistant Manger) Bharti 2024 द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पदो का संपूर्ण विवरण तथा योग्यता
Assistant Manager ( General ): इस पद के लिए कुल 62 पद खाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान /विश्वविद्यालय (University) से किसी भी Stream में Master Degree होना चाहिए। या बैचलर डिग्री Law LLB होना चाहिए । या Engineering में Bachelor Degree होना चाहिए । या Chartred Account CA / CS होना चाहिए या किसी भी अन्य Equivalent Stream से batchelor degree होना चाहिए। अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु सीमा कुछ निर्धारित नही किया गया तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए।
Assistant Manager ( Legal ): इस पद के लिए कुल 5 पद खाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय( University )से बैचलर डिग्री (Law LLB) होना चाहिए। अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु सीमा कुछ निर्धारित नही किया गया तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए।
Assistant Manager ( Information Technology): इस पद के लिए कुल 2 पद खाली है जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी Stream में Master Degree मे Computer Science या Information Technology IT के साथ बैचलर डिग्री (Batchelor Degree) भी होना चाहिए । या Electrical/ Electronics / Information Technology IT / Computer Science में Engineering Degree होना चाहिए । अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु सीमा कुछ निर्धारित नही किया गया तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए।
Research: इस पद के लिए कुल 02 पद खाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय( University ) से Commerce ( वाणिज्य ) /Economics ( अर्थशास्त्र ) / Statistics में Master Degree होना चाहिए। अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु सीमा कुछ निर्धारित नही किया गया तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए।
Engineering Electrical: इस पद के लिए कुल 02 पद खाली है जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय( University ) से Electrical Engineering में Batchelor डिग्री होना चाहिए । अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु सीमा कुछ निर्धारित नही किया गया तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए।
Official Language: इस पद के लिए कुल 02 पद खाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय( University ) से English /Hindi में Master Degree डिग्री होना चाहिए तथा हिंदी में Bachelor Degree होना चाहिए। और हिंदी / English/ Sanskrit/ Commerce / Economics में Master Degree होना चाहिए। अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु सीमा कुछ निर्धारित नही किया गया तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए।
SEBI Grade A Assistant Manager Bharti 2024 आयु सीमा (Age Limit)
SEBI Grade A (Assistant Manger) Bharti 2024 द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु का निर्धारण नही किया गया तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित किया गया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI) ASSISTANT MANAGER भर्ती 2024 Security and Exchange Board of India (SEBI ) Assistant Manager Bharti 2024 के नियमानुसार आपको आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है।
SEBI Grade A Assistant Manager Bharti 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तो यदि आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लिए हैं। और आप सभी योग्यता रखते है। जो SEBI Grade A (Assistant Manger) Bharti 2024 के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में निर्धारित किया गया है। तो आपको आवेदन करना चाहिए। क्योंकि आवेदन करने से पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है।
- आवेदन करने के लिए योग्यता के अनुसार संबंधित डॉक्यूमेंट संगठित कर लें।
- अभ्यर्थी अपना नाम, अपने पिता का नाम , माता का नाम तथा जन्म तिथि सही तरीके से चेक कर लें।
- Security and Exchange Board of India (SEBI ) Assistant Manager bharti 2024 द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
- अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज फोटो jpg या jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए।
- अभ्यर्थी का सिग्नेचर नोटिफिकेशन में दिए गए मापदंडों के अनुसार होना चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास हाई स्कूल का अंक पत्र तथा इंटरमीडिएट का अंक पत्र होना चाहिए।
- यदि अभ्यर्थी किसी राजकीय या निजी संस्थान से Engineering Degree किए है। तो उसका सर्टिफिकेट Certificate होना चाहिए।
- यदि आप किसी राजकीय या निजी संस्थान से Master Degree मास्टर डिग्री किए है तो उसका सर्टिफिकेट certificate होना चाहिए।
- यदि आप किसी राजकीय या निजी संस्थान से Law LLB किए है तो उसका सर्टिफिकेट certificate या अन्य कोई भी BATCHELOR DEGREE लिए है तो उसका सार्टिफिकेट आदि सभी को व्यवस्थित कर ले ।
अभ्यार्थी उपरोक्त बताए गए नोटिफिकेशन के अनुसार संबंधित डॉक्यूमेंट को स्कैन करके तैयार रखे।
और यह भी ध्यान रखें की स्कैन किए गए डाक्यूमेंट्स jpg jpeg प्रारूप में होना चाहिए। - आवेदन करते समय दिए गए मापदंड के अनुसार फोटो सिग्नेचर तथा अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट का साइज दिए गए मापदंडों के भीतर ही रखें।
यदि अभ्यर्थी SEBI Grade A (Assistant Manger) Bharti 2024 फॉर्म का आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/sebimarc24/ पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी फार्म का आवेदन करने से पहले और अधिक इसके बारे में कुछ जानकारी जानना चाहते हैं तो अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।
Gujrat High Court Bharti 2024: गुजरात उच्च न्यायालय भर्ती 2024, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
Great news
Nice 💯
Nice 👍👍👍👍
Nice content
Nice