BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) bharti 2024: (सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2024)
BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) WATER WING BHARTI 2024
दोस्तों यदि आप अच्छे करियर की तलाश में हैं। और एक अच्छा सुनहरा भविष्य चाहते हैं। तो आपके लिए एक बहुत ही शानदार अवसर आया है। जो कि BORDER SECURITY FORCE ( BSF) सीमा सुरक्षा बल की तरफ से है। यदि आप BSF में अपना करियर तलाश रहे है। तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। और इस अवसर में Border security force सीमा सुरक्षा बल के तरफ से Group B व C के अलग अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता की मांग की गई है। और आप अपने योग्यता के अनुसार इस फॉर्म को भर सकते हैं। या आवेदन कर सकते हैं। तथा अपने करियर को एक अच्छा दिशा दे सकते हैं। क्योंकि हम में बहुत से युवाओं का सपना रहता है। BORDER SECURITY FORCE ( BSF) सीमा सुरक्षा बल में जॉब करना तो यह अवसर आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। बाकी इसके बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए हम आपको संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे चाहे वह पदों की संख्या से संबंधित हो या कौन-कौन से पद पर भर्तियां ली जाएगी, उसमें योग्यता की क्या आवश्यकता होगी, कौन-कौन से लोग उसके योग्य होंगे, आयु सीमा के बारे में हो या आवेदन कैसे करना है,क्या-क्या दस्तावेज जरूरी है। किस प्रकार के दस्तावेज लगेंगे क्या-क्या करना क्या नहीं करना, इन सब के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उसके बाद आप BSF के ऑफिशियल वेबसाइट official website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) WATER WING BHARTI 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
उम्मीदवार BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) WATER WING BHARTI 2024 के फॉर्म का आवेदन 01 जून 2024 कर सकते हैं।
उम्मीदवार BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) WATER WING BHARTI 2024 के फॉर्म का आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। उम्मीदवार इस दिनांक तक आवेदन कर सकते हैं। और अंतिम भुगतान 30 जून 2024 तक ही करना होगा।
BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) WATER WING BHARTI 2024 के लिए निर्धारित आयु सीमा
BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) WATER WING BHARTI 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत आयु सीमा को पदों के अनुसार तो अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। Sub Inspector पद के लिए अलग आयु सीमा तथा constable,Head constable पद के लिए अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है।
Sub Inspector पद के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 वर्ष तथा अधिक से अधिक 25 वर्ष होने चाहिए।
Constable,Head Constable पद के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 22 वर्ष तथा अधिक से अधिक 28 वर्ष होनी चाहिए।
BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) WATER WING BHARTI 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के के नियम अनुसार आयु सीमा में उम्मीदवार को और अधिक छूट मिलेगी।
BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) WATER WING BHARTI 2024 के लिए पदो का विवरण तथा योग्यता
सीमा सुरक्षा बल Border security force (BSF) Water wing bharti 2024 द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 162 पदो पर भर्तियां ली जाएगी। जिसमे Border Security Force recruitment ( BSF ) Water Wing bharti 2024 द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पदो का संपूर्ण विवरण तथा योग्यता निम्न है।
Head Constable ( various workshop Post ): इस पद के लिए कुल 13 पद खाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी पास होना जरूरी है। और संबंधित ट्रेड ITI / NCBT का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 22 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए।
Head Constable(Engine Driver) : इस पद के लिए 57 पदो पर भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना जरूरी है। तथा द्वितीय श्रेणी ड्राईवर का सर्टिफिकेट होना चाहिए और अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 22 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए।
Head Constable ( Master): इस पद के लिए कुल 35 पदो पर भर्तियां निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना जरूरी है। और अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 22 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए।
Constable Crew: इस पद के लिए 46 पदो पर भर्तियां निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना जरूरी है। तथा 265 HP से कम शक्ति वाले बोट को चलाने का 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। और अभ्यर्थी को तैरना आना चाहिए। आवेदन के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 22 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए।
Sub Inspector SI ( Master): इस पद के लिए कुल 07 पदो पर भर्तियां निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना जरूरी है। तथा द्वितीय श्रेणी में केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जल यातायात प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट होना चाहिए। और अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए।
Sub Inspector SI ( Engine Driver): इस पद के लिए कुल 04 पदो पर भर्तियां निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना जरूरी है। तथा प्रथम श्रेणी में केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जल यातायात प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया ड्राईवर सर्टिफिकेट ( Driving Certificate) होना चाहिए। और अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए
यदि आप Border Security Force BSF Water Wing Bharti के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सभी निर्धारित मानदंड को पूरा करते हैं। तो आपको जरूर आवेदन करना चाहिए क्योंकि इससे अच्छा अवसर बार बार नही आयेगा।
BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) WATER WING BHARTI 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
How to Apply (आवेदन कैसे करें)
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को अच्छे ढंग से पढ़ लेना चाहिए क्योंकि आवेदन करने से पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है।
- आवेदन करने के लिए योग्यता के अनुसार संबंधित डॉक्यूमेंट संगठित कर लें।
- अभ्यर्थी अपना नाम, अपने पिता का नाम , माता का नाम तथा जन्म तिथि सही तरीके से चेक कर ले।
- सीमा सुरक्षा बल Border security force द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी का आधार कार्ड होना चाहिए।
- अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज फोटो jpg या jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए।
- अभ्यर्थी का सिग्नेचर नोटिफिकेशन में दिए गए मापदंडों के अनुसार होना चाहिए।
- अभ्यर्थी का हाई स्कूल का अंक पत्र तथा इंटर मीडिएट का अंक पत्र होना चाहिए।
- यदि आप किसी राजकीय या निजी संस्थान से ITI किए है। तो उसका सर्टिफिकेट certificate होना चाहिए।
- अभ्यार्थी उपरोक्त बताए गए नोटिफिकेशन के अनुसार संबंधित डॉक्यूमेंट को स्कैन करके तैयार रखे और यह भी ध्यान रखें की स्कैन किए गए डाक्यूमेंट्स jpg jpeg प्रारूप में होना चाहिए।
- आवेदन करते समय दिए गए मापदंड के अनुसार फोटो, सिग्नेचर तथा अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट का साइज दिए गए मापदंडों के भीतर ही रखें।
UPSC Combined Defence Service Exam II Bharti 2024 :सयुक्त रक्षा सेवा भर्ती 2024 ,जल्द करे आवेदन
UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 : 12वी पास कर सकते है आवेदन
ICF Chennai Various Trade Apprentice Bharti 2024: 10वीं तथा 12वीं पास के लिए, जल्द करें आवेदन
Best Vaccancy
Great 👍 job
Nice content.
Nice 💯