UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 : 12वी पास कर सकते है आवेदन

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024

यदि आप लोग अपने देश के सुरक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं। अर्थात आप लोग थल सेना , वायु सेना,जल सेना में जाना चाहते हैं तो इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकि इस वैकेंसी में आपको तीनों सेना में जाने का मौका मिलेगा इच्छुक उम्मीदवार अपने सपनों को साकार कर सकता है।

यह वैकेंसी Union Public Service Commission ने UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 के माध्यम से निकाला गया। जिसमें इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 कि यह वैकेंसी तीनों सेनावो के लिए है। इस वैकेंसी का आवेदन बारहवीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं। इस वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी होने के बाद ही इस फॉर्म का आवेदन करें।

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 से संबंधित सभी जानकारियां निम्न है।चाहे वह पदों की संख्या के लेकर हो, चाहे वह शैक्षिक योग्यता के बारे में हो,चाहे वह उम्मीदवार के आयु सीमा को लेकर हो तथा चाहे वह आवश्यक दस्तावेजों के बारे में हो। सभी जानकारियां आपको नीचे बताई जाएंगी।

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 के लिए कुल पदों का विवरण

UPSC National Defence Academy and Naval Academy 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ पद निर्धारित किए गए हैं। जिसमें उम्मीदवार के लिए कुल पदों की संख्या 404 है। उम्मीदवार लड़के और लड़कियां दोनों हो सकते हैं। कुल पदों को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। जो निम्न है।

1.National Defence Academy: कुल पदों में से 370 पद नेशनल डिफेंस अकादमी के लिए निर्धारित की गई है। जिनको तीन वर्गों में बांटा गया है।

Army: कुल पदों में से 208 पद आर्मी के लिए निर्धारित किए गए है। यह पद लड़के तथा लड़कियों दोनों के लिए है।

Navy: कुल पदों में से 42 पद नेवी के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह पद लड़के तथा लड़कियां दोनों के लिए हैं।

Air Force : कुल पदों में से 120 पद एयरफोर्स के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह पद लड़के तथा लड़कियां दोनों के लिए हैं।

2.Naval Academy: कुल पदों में से 34 पद Naval Academy के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह पद लड़के तथा लड़कियों दोनों के लिए हैं।

यदि उम्मीदवार पदों के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो UPSC National Defence Academy and Naval Academy 2024 के नोटिफिकेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। या उसके ऑफिशल वेबसाइट (upsconline.nic.in) जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll)2024 के लिए शैक्षिक योग्यताएं

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई है। जिस उम्मीदवार अपने योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकता है।

यदि उम्मीदवार Army Wing of National Defence Academy के लिए आवेदन करना चाहते हैं। अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+2 Pass हो या अभ्यर्थी 10+2 की परीक्षा देकर परिणाम का इंतजार कर रहा हो। इसका मतलब अभ्यर्थी Appearing में हो।

यदि अभ्यर्थी Airforce and Naval Wing के लिए आवेदन करना चाहता है। अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+2 पास होना अनिवार्य है ओरिया अभी देखना अनिवार्य है कि अभ्यर्थी के 10+2 भौतिक विज्ञान और गणित विषय हो। Appearing अभ्यर्थी इस फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं।

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 के लिए आयु सीमा

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की जन्मतिथि कम से कम 02/01/2006 होनी चाहिए। और उम्मीदवार अधिक से अधिक जन्मतिथि 01/01/2009 होनी चाहिए। यदि अभ्यर्थी की जन्म तिथि उपयुक्त दिए हुए नोटिफिकेशन अंतर्गत आता है आप इस फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं। UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 के नोटिफिकेशन के नियम के अनुसार उम्मीदवार के आयु में और अधिक छूट दी जाएगी। यदि उम्मीदवार को आयु सीमा के लेकर और कोई समस्या है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 का आवेदन करने से पहले यह जान लेना अति आवश्यक है कि  आपके पास  कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित सभी डॉक्यूमेंट संगठित कर लें। उम्मीदवार के पास एक अपना आधार कार्ड होना अति आवश्यक है।
  • उम्मीदवार फार्म का आवेदन करने से यदि पासपोर्ट साइज फोटो ना हो तो पहले पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवा रख ले ।
  • उम्मीदवार के पास अपना हाई स्कूल का अंक पत्र तथा इंटरमीडिएट का अंक पत्र होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का सिग्नेचर दिए गए नोटिफिकेशन के मापदंड के अनुसार होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास आईडी प्रमाण के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
  • आवेदन करते समय उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार फोटो सिग्नेचर तथा अन्य सभी डॉक्यूमेंट को दिए गए मापदंडों के बेहतर ही रखें।

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 के बारे में कोई और जानकारी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन को पढ़कर ले सकते हैं।

UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 के फॉर्म का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (upsconline.nic.in) जाकर कर सकते हैं।

11 thoughts on “UPSC National Defence Academy and Naval Academy Examination (ll) 2024 : 12वी पास कर सकते है आवेदन”

Leave a Comment