Border Security Force (BSF) Bharti 2024 : सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2024, जल्द करें आवेदन

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Border Security Force (BSF) Bharti 2024 

BORDER SECURITY FORCE ( BSF ) Bharti 2024 (सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2024) दोस्तों यदि आप अच्छे करियर की तलाश में हैं। और एक अच्छा सुनहरा भविष्य चाहते हैं। तो आपके लिए एक बहुत ही शानदार अवसर आया है।जो कि BORDER SECURITY FORCE ( BSF) सीमा सुरक्षा बल की तरफ से है। यदि आप BSF में अपना करियर तलाश रहे है। तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।

 Border security force सीमा सुरक्षा बल के तरफ से Group A , B व C के अलग अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता की मांग की गई है। और आप अपने योग्यता के अनुसार इस फॉर्म को भर सकते हैं। आवेदन कर सकते हैं। तथा अपने करियर को एक अच्छा दिशा दे सकते हैं। क्योंकि हम में बहुत से युवाओं का सपना रहता है। BORDER SECURITY FORCE ( ISF) सीमा सुरक्षा बल में जॉब करना तो यह अवसर आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है ।

बाकी इसके बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए हम आपके संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। चाहे वह पदों की संख्या से संबंधित हो या कौन-कौन से पद पर भर्तियां ली जाएगी। उसमें योग्यता की क्या आवश्यकता होगी। कौन-कौन से लोग उसके योग्य होंगे। चाहे वह आयु सीमा के बारे में हो, या आवेदन कैसे करना है, क्या-क्या दस्तावेज जरूरी है, किस प्रकार के दस्तावेज लगेंगे, क्या-क्या करना क्या नहीं करना इन सब के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उसके बाद आप BSF के ऑफिशियल वेबसाइट official website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट (website) का लिंक नीचे दिया गया है ।

सीमा सुरक्षा बल के भर्ती लिए कुल पदों की संख्या और निर्धारित आयु सीमा

सीमा सुरक्षा बल Border security force (BSF) Bharti 2024 द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 141 पदो पर भर्तियां ली जाएगी जिसमें

Paramedical staff (पैरामेडिकल स्टाफ) – 99 पद

SMT Workshop – 37 पद

Librarian – 02 पद

Veterinary Staff – 03 पद

Border security Force recruitment ( BSF ) 2024 द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पदो का संपूर्ण विवरण तथा योग्यता  निम्न है।

Inspector (Librarian) इस पद के लिए 2 रिक्तियां है। जिसके लिए अभ्यर्थी को library Science में कोई डिग्री लेना अनिवार्य है। तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिए।

Head Constable ( veterinary) इस पद के लिए केवल 4 रिक्तियां है। जिसके लिए अभ्यर्थी को 12th biology के साथ पास होना जरूरी है। और अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए।

Constable ( Kennelman ) इस पद के लिए 2 रिक्तियां निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी को केवल 10th पास ही मांगा गया है। लेकिन इसके साथ में आपके पास कुछ experience कार्य का अनुभव का होना जरूरी है। इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है ।

SI ( Staff nurse ) इस पद के लिए कुल 14 रिक्तियां निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी के पास GNM की डिग्री होनी चाहिए तथा आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30वर्ष होना चाहिए।

ASI ( Lab Technician) इस पद के लिए कुल 38 रिक्तियां है। जिसमे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को Lab Technician me Diploma का होना जरूरी है। तथा आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है।

ASI ( Physio) इस पद के लिए कुल 47 रिक्तियां है। जिसमे आवेदन के लिए physiotherapy से Diploma होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित किया गया है।

SI ( vehicle mechanic ) इस पद के लिए कुल 03 रिक्तियां है जिसमे आवेदन के लिए संबंधित field me Diploma होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित किया गया है।

Constable ( OTRP) इस पद के लिए कुल 01 रिक्तियां है। जिसमे आवेदन के लिए respective trade me ITI तथा अनुभव experience होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित किया गया है।

Constable ( SKT ) इस पद के लिए कुल 01 रिक्तियां है जिसमे आवेदन के लिए respective trade me ITI तथा अनुभव  (Experience) होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित किया गया है।

Constable ( fitter ) इस पद के लिए कुल 04 रिक्तियां है जिसमे आवेदन के लिए respective trade me ITI तथा कार्य अनुभव work experience होना चाहिए। तथा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित किया गया है।

Constable ( Carpenter ) इस पद के लिए कुल 02 रिक्तियां है जिसमे आवेदन के लिए respective trade me ITI तथा कार्य अनुभव work experience होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित किया गया है।

Constable ( Auto Electronic) इस पद के लिए कुल 01 रिक्तियां है जिसमे आवेदन के लिए respective trade me ITI तथा कार्य अनुभव work experience होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित किया गया है।

Constable ( vehicle mechanic) इस पद के लिए कुल 22 रिक्तियां है जिसमे आवेदन के लिए respective trade me ITI तथा कार्य अनुभव work experience होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित किया गया है।

Constable ( BSTS ) इस पद के लिए कुल 02 रिक्तियां है जिसमे आवेदन के लिए respective trade me ITI तथा कार्य अनुभव work experience होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित किया गया है।

यदि आप इनमे से किसी भी पद के लिए योग्यता रखते हैं। तो आप जल्दी ही आवेदन कर सकते हैं। 

 

How to Apply (आवेदन कैसे करें) 

  • आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को अच्छे ढंग से पढ़ लेना चाहिए क्योंकि आवेदन करने से पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है।

 

  • आवेदन करने के लिए योग्यता के अनुसार संबंधित डॉक्यूमेंट संगठित कर लें।

 

  • अभ्यर्थी अपना नाम, अपने पिता का नाम , माता का नाम तथा जन्म तिथि सही तरीके से चेक कर ले।

 

  • सीमा सुरक्षा बल Border security force द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक के पास एक आधार कार्ड होना चाहिए।

 

  • आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो jpg या jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए।

 

  • अभ्यर्थी का सिग्नेचर नोटिफिकेशन में दिए गए मापदंडों के अनुसार  होना चाहिए।

 

  • अभ्यर्थी का हाई स्कूल का अंक पत्र तथा इंटर मीडिएट का अंक पत्र  होना चाहिए।

 

  • यदि आप बैचलर Batchelor डिग्री प्राप्त किए है। तो उसका सर्टिफिकेट certificate होना चाहिए।

 

  • यदि आप किसी राजकीय या निजी संस्थान से डिप्लोमा DIPLOMA या ITI किए  हुए हैं। तो उसका सर्टिफिकेट certificate  होना अति आवश्यक है। 

 

अभ्यार्थी उपरोक्त बताए गए नोटिफिकेशन के अनुसार संबंधित डॉक्यूमेंट को स्कैन करके तैयार रखे। और यह भी ध्यान रखें की स्कैन किए गए डाक्यूमेंट्स jpg, jpeg प्रारूप में होना चाहिए। 

आवेदन करते समय दिए गए मापदंड के अनुसार फोटो सिग्नेचर तथा अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट का साइज दिए गए मापदंडों के भीतर ही रखें।

 

 

8 thoughts on “Border Security Force (BSF) Bharti 2024 : सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2024, जल्द करें आवेदन”

Leave a Comment